अन्यायकारी कार्रवाई के खिलाफ तपती धूप में दिव्यांगों का आंदोलन

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत एक दिव्यांग के अधिकृत स्टॉल पर कार्रवाई किये जाने से आक्रोशित दिव्यांगों ने सोमवार को पिंपरी चिंचवड मनपा मुख्यालय के समक्ष आंदोलन किया गया। अन्यायकारी कार्रवाई करनेवाले अतिक्रमण निरीक्षक को सस्पेंड करने और पीड़ित दिव्यांग का स्टॉल पूर्ववत कर देने की मांग को लेकर तकरीबन ढाई घंटे तक दिव्यांग तपती धूप में आंदोलन करते रहे। जब मनपा प्रशासन ने 15 दिन के भीतर जांच और कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर दिव्यांगों ने अपना आंदोलन वापस लिया।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d13ce6cc-d05f-11e8-86e0-bfa4fa70c4a2′]

प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन संगठन के बैनर तले सुबह 11 बजे से शुरू किए गए इस आंदोलन में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मानव कांबले, संगठन के शहराध्यक्ष दत्तात्रय भोसले, उपाध्यक्ष राजेंद्र वाकचौरे, रफिक खान, लॉरेन रिस्लुवा, संगीता जोशी, लता गु-हाटे, ज्ञानदेव नारकडे आदि शामिल हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए मानव कांबले ने बताया कि, निगडी के भक्ति- शक्ति चौक में दिव्यांग नागरिकों के अधिकृत स्टॉल हैं। पिंपरी मनपा द्वारा 25 सितंबर को यहां अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की जिसमें राजेंद्र वाकचौरे का अधिकृत स्टाल भी हटाया गया।

[amazon_link asins=’B073QVG2GL’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dd87b94d-d05f-11e8-93be-0b44fc625c50′]

आंदोलनकारियों का आरोप है कि, अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से पहले उन्हें किसी प्रकार की नोटिस या पूर्व सूचना नहीं दी गई। अतिक्रमण निरीक्षक अरुण सोनकुसले को अधिकृत स्टॉल रहने की जानकारी भी दी गई मगर उन्होंने एक न सुनी और कार्रवाई में स्टॉल हटा दिया। इस कार्रवाई से दिव्यांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए आदेश और दिव्यांगों के लिए अमल में लाये गए कानून का उल्लंघन हुआ है। इसके लिए सोनकुसले को सस्पेंड कर उनकी जांच और उचित कार्रवाई की मांग की गई। प्रशासन ने 15 दिन के भीतर जांच और कार्रवाई को लेकर लिखित आश्वासन दिया इसके बाद यह आंदोलन वापस लिया गया।
[amazon_link asins=’B01EYSIQ3Q’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e9acda78-d05f-11e8-a540-93a6976416b4′]