कर्नाटक में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन

 

बेंगलुरू, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| :  पूरे कर्नाटक में हजारों की संख्या में लोगों ने नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। कलबुरगी के पुलिस आयुक्त एम.एन. नागराज ने आईएएनएस से कहा, “हजारों की संख्या में शुक्रवार की नमाज के बाद लोग इकट्ठा हुए और सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर इस संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।”

हालांकि, नागराज ने कहा कि कलबुरगी में प्रदर्शन को लेकर कोई गंभीर समस्या नहीं रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। नागराज ने कहा कि विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व खदीजा बेगम ने किया था।

इसी तरह, शिवमोगा, उडुपी, मडिकेरी, बिदर, चिंतामणि और बेंगलुरू में भी विरोध प्रदर्शन हुए।

शिवमोगा में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व मुस्लिम मुत्ताहिदा महज ने किया। प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपा।