पर्यावरण की रक्षा सभी की जिम्मेदारी : डॉ. संजय चोरडिया ने कहा

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन –  पर्यावरण की रक्षा सभी की जिम्मेदारी है। प्रदूषण न हो, इसके लिए सभी अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं। साइकिल का उपयोग करें व प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। यह राय सूर्यदत्ता इंस्टीट्यूट्स के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय चोरडिया ने दी। विश्व पर्यावरण दिवस पर सूर्यदत्ता शिक्षा संस्था में वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा की शपथ ली गई। शिक्षकों, कर्मचारियों एवं स्टूडेंट्स ने परिसर को हरा-भरा एवं प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प किया।

उपस्थित लोगों ने पानी, पेट्रोल, बिजली आदि प्राकृतिक चीजों का दुरुपयोग न करने तथा ईको फ्रैंडली जीवनशैली अपनाते हुए सौर ऊर्जा का अधिकाधिक उपयोग करने का संकल्प भी किया। प्रो. डॉ. संजय चोरडिया ने कहा, प्रदूषण में वृद्धि एवं पर्यावरण से संबंधित समस्याओं को दृष्टि में रखते हुए सूर्यदत्ता ग्रुप द्वारा स्टूडेंट्स में लगातार जागरुकता पैदा की जा रही है। इसके लिए वनराईफ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोहन धारिया, पद्मविभूषण डॉ. सुंदरलाल बहगुणा, पद्मभूषण अण्णा हजारे, मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त डॉ। राजेंद्र सिंह एवं पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. माधव गाडगिल आदि एक्सपर्ट्स द्वारा मार्गदर्शन किया जा चुका है। वृक्षारोपण, साइकिल रैली, रामनदी स्वच्छता मुहिम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सोलर हीटिंग सिस्टम, प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन आदि कार्यक्रमों में सूर्यदत्ता परिवार उत्साह के साथ शामिल होता है।