प्रस्तावित मल्टीस्पेशालिटी सरकारी हॉस्पिटल को मिला ‘बूस्टर डोज’

850 बेड्स के हॉस्पिटल के लिए 350 करोड़ मंजूर 
पिंपरी। न केवल पिंपरी चिंचवड़ बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के गरीब मरीजों के लिए संजीवनी साबित पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल पर बढ़ते चिकित्सा भार को कम करने और शहर में बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से 850 बेड्स का सरकारी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रस्तावित है। पिंपरी चिंचवड़ के सबसे बड़े इस हॉस्पिटल के निर्माण को ‘बूस्टर डोज’ मिला है। इसके लिए 350 करोड़ रुपए की लागत को मनपा स्थायी समिति ने मंजूरी दी है। इसके अलावा मनपा के नए बजट में भी इस हॉस्पिटल के लिए 50 करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है।
भाजपा के शहराध्यक्ष तथा विधायक महेश लांडगे ने पिंपरी चिंचवड़ शहर की चिकित्सा सेवा को सक्षम बनाने के उद्देश्य से मनपा प्रशासन के माध्यम से चिखली में सरकारी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मंजूर कराया है। इसके लिए बजट में आबंटन रखने की मांग उन्होंने 20 जनवरी को मनपा आयुक्त से की थी। उनके खत का मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने सकारात्मक जवाब दिया है। इसके अनुसार चिखली के गट नं. 1653 में आरक्षण क्रमांक 1/88 पर यह 850 बेड्स का हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपए की प्रशासकीय मान्यता और मनपा बजट में 50 करोड़ रुपए का आबंटन रखे जाने की जानकारी उन्होंने दी है।
इसके अलावा हॉस्पिटल के काम के लिए कोटेशन प्रक्रिया के जरिए मे. बेरी बिल्टस्पेस डिजाइन प्रा लि नामक कंपनी को परियोजना का प्रबंध सलाहकार और आर्किटेक्ट नियुक्त किया गया है। इसका प्रस्ताव 10 मार्च को स्थायी समिति में पारित किए जाने की जानकारी मनपा आयुक्त ने विधायक लांडगे को भेजे जवाब में दी है। इस बारे में विधायक लांडगे ने कहा कि, वाईसीएम हॉस्पिटल के लिए मनुष्यबल उपलब्ध हो और प्रशासन पर रहा भार कम करने के लिए यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया है। इसी तर्ज पर चिखली में प्रस्तावित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए मनुष्यबल उपलब्ध हो, इसके लिए यहां भी सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू करने की कोशिश जारी है। इस कॉलेज में नर्सिंग, डेंटल, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेदिक पाठ्यक्रम उपलब्ध रहेंगे।