जिप शिक्षकों को मनपा स्कूलों में शामिल करने का प्रस्ताव जीबी में मंजूर

गुरुवार की जीबी में भाजपा पदाधिकारियों पर शिक्षकों से 5 लाख से 10 लाख रुपए लेने का विरोधी पक्ष नेता दत्ता साने ने आरोप लगाया

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की नवंबर महीने की रद्द जनरल बॉडी मीटिंग गुरुवार को आयोजित की गई। इस मीटिंग में पति-पत्नी की एक ही जगह पोस्टिंग व जिला परिषद के शिक्षकों का मनपा स्कूलों में समाविष्ट करने के विषय पर भाजपा ने विरोधियों की एक न सुनते हुए संख्या बल के जोर पर विषय को मंजूरी दे दी। पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों से 5 लाख से 10 लाख रुपए तक लेने का आरोप एनसीपी के नगरसेवकों ने लगाया। विरोधियों ने इस विषय पर चर्चा कराने की मांग की और महापौर की सीट तक पहुंच गए। उन्होंने राजदंड को उठाने का प्रयास किया, लेकिन विरोधियों के विरोध के सामने न झुकते हुए महापौर ने इन विषयों को मंजूर कर लिया। चर्चा नहीं कराए जाने से भाजपा पर विरोधियों के लगाए जाने वाले आरोपों को बल मिल गया है।

गुरुवार को आयोजित जनरल बॉडी की अध्यक्षता महापौर राहुल जाधव ने की। सभा शुरू होते ही पति-पत्नी की एक जगह पोस्टिंग व ट्रांसफर करने का एकतरफा निर्णय लेने से जुड़े जिला परिषद स्कूलों के शिक्षकों को पिंपरी मनपा स्कूलों में ट्रांसफर करने का विषय रखा गया।

पति-पत्नी की एक ही जगह पोस्टिंग पर भाजपा की नगरसेविका तथा शिक्षा समिति की सदस्या शारदा सोनावणे ने प्रस्ताव रखा। इसका समिति की उपाध्यक्षा शार्मिल बाबर ने अनुमोदन किया। इसके बाद महापौर राहुल जाधव ने बगैर देर किए शिक्षकों के ट्रांसफर विषय को मंजूर करने की घोषणा की। इस पर विरोधी पक्ष नेता दत्ता साने ने बोलने नहीं देने का आरोप लगाते हुए महापौर की सीट के पास पहुंच गए और महापौर से बोलने नहीं देने की वजह पूछी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कई पदाधिकारियों ने शिक्षकों से पांच से दस लाख रुपए तक लिए हैं।

इस पर महापौर राहुल जाधव ने कहा कि आप पहले अपनी जगह पर जाकर बैठेें और वहीं से बोलें। आपको बोलने का परमिशन दिया गया है। इस बीच दो नगरसेवकों में बहस हो गई। इसके बाद एनसीपी के अन्य नगरसेवक महापौर की सीट के पास पहुंच गए। दत्ता साने वहीं बैठ गए। एनसीपी के नगरसेवकों ने महापौर की भूमिका का विरोध करते हुए हंगामा मचाया। इसके बाद साधारण सभा को शाम पांच बजे तक के लिए रद्द करने का सुझाव सभागृह नेता एकनाथ पवार ने दिया। महापौर राहुल जाधव ने सभा स्थगित कर दी।

शाम छह बजे एक बार फिर से साधारण सभा की शुरुआत होने के बाद विरोधी पक्ष नेता दत्ता साने, पूर्व महापौर मंगला कदम ने इस विषय पर बोलने की मांग की। दत्ता साने ने महापौर राहुल जाधव की सीट के सामने राजदंड लेने का प्रयास किया।