सिटी इंजीनियर के प्रमोशन के प्रस्ताव राष्ट्रवादी- भाजपा में ठनी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों की निर्माणकार्यों संबन्धी रिपोर्ट मंजूरी के प्रस्ताव में सिटी इंजीनियर पोस्ट के प्रमोशन का उपप्रस्ताव मंजूर किए जाने से गुरुवार को सर्वसाधारण सभा में खासा बवाल मचा। इस मुद्दे पर पिंपरी चिंचवड़ मनपा की सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्यों के बीच ठन गई। राष्ट्रवादी के विरोध को ताक पर रख सत्तादल ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। इस पर आक्रोशित राष्ट्रवादी के सदस्यों ने सभात्याग किया औऱ प्रमोशन के प्रस्ताव में ‘डील’ किये जाने का आरोप लगाया।
महापौर राहुल जाधव की अध्यक्षता में हुई इस सभा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों की निर्माणकार्यों संबन्धी रिपोर्ट को मंजूरी देने का प्रस्ताव पेश किया गया था। इसमें भाजपा सदस्यों ने मनपा के प्रभारी सिटी इंजीनियर राजन पाटिल को सिटी इंजीनियर पोस्ट का प्रमोशन देने का उपप्रस्ताव पेश किया। यह उपप्रस्ताव मूल प्रस्ताव के अनुरूप या सुसंगत नहीं है, बताकर पूर्व महापौर मंगला कदम ने कड़ी आपत्ति जताई। साथ ही क्या यह उपप्रस्ताव सुसंगत है, क्या इसकी अमलबाजी की जा सकती है? इसका जवाब मांगा।
सत्तादल की भूमिका स्पष्ट करते हुए सभागृह नेता एकनाथ पवार और वरिष्ठ नगरसेवक शत्रुघ्न काटे ने कहा कि, अगर उपप्रस्ताव मूल प्रस्ताव से विसंगत हुआ तो उसकी अमलबाजी करनी है या नहीं? यह मनपा आयुक्त तय करेंगे। मूल प्रस्ताव पर हुई चर्चा में शहर में शौचालयों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए अन्य सदस्यों ने भी प्रशासन से जवाब मांगा। प्रशासन की ओर से उन सवालों पर स्पष्टीकरण तो दिया गया मगर पूर्व महापौर कदम के सवाल का जवाब नहीं दिया। इसी बीच महापौर ने मूल प्रस्ताव और उपप्रस्ताव दोनों मंजूर किए जाने की घोषणा की।
सत्तादल द्वारा मनमानी की जा रही है, सभा का कामकाज सभाशास्त्र के अनुसार नहीं चलाया जा रहा, सभागृह में प्रजातंत्र का गला घोंटा जा रहा है। इस तरह के आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी के आक्रोशित सदस्यों ने सभात्याग किया। इस बीच सभागृह नेता एकनाथ पवार और पूर्व महापौर मंगला कदम एवं महापौर राहुल जाधव और पूर्व महापौर योगेश बहल के बीच काफी कहा- सुनी हो गई। सभा के पश्चात एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व महापौर कदम और बहल ने आरोप लगाया कि, प्रमोशन के विषय में बड़ी ‘डील’ होने से सत्तादल द्वारा उसे मंजूर करने को लेकर जल्दबाजी मचाई गई। इस मौके पर विपक्ष के नेता दत्ता साने, पूर्व महापौर अपर्णा डोके, पूर्व उपमहापौर राजू मिसाल, वरिष्ठ नगरसेवक मोरेश्वर भोंडवे, गीता मंचरकर आदि मौजूद थे।