पुणे के 2 फ्लैट समेत नीरव मोदी की 171 करोड़ की संपत्ति जब्त

पंजाब नेशनल बैंक से 12 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का मामला; ईडी ने की कार्रवाई

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) के साथ 12 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा रुपयों की धोखाधड़ी करने के बाद देश छोड़कर फरार हुए हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 171 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर ली है। हवाला रोकथाम कानून के तहत यह कार्रवाई की गई। ईडी ने फरवरी में नीरव की 21 अचल संपत्तियां जब्त कीं, जिनका बाजार मूल्य 523.72 करोड़ रुपये है।

मोदी की अब तक जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के छह फ्लैट और 10 कार्यालय, पुणे में दो फ्लैट, अलीबाग में एक फार्म हाउस, अहमदनगर में एक सौर प्लांट और 135 एकड़ भूमि शामिल है। जांच के दौरान नीरव की कई अन्य संपत्तियों का पता चला है। उसी आधार पर यह कार्रवाई की गई। ईडी ने मुंबई और सूरत में 72.87 करोड़ रुपये के चार कॉमर्शियल परिसरों, 106 बैंक खातों में जमा 55.12 करोड़ रुपये, 15 डीमैट खातों के 35.86 करोड़ रुपये और 4.01 करोड़ रुपये मूल्य की चार लग्जरी कार जब्त की हैं। कुल मिलाकर यह 171 करोड़ रुपए की संपत्ति है।