हंसी के तड़के के साथ फिल्में बनाना चाहते हैं ‘जय मम्मी दी’ के निर्माता

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)| : लेखक और फिल्म निर्देशक नवजोत गुलाटी ने ‘जय मम्मी दी’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है, जो आज रिलीज हो रही है। उनका कहना है कि वह किसी कहानी को हल्के मिजाज के साथ बताने में यकीन रखते हैं क्योंकि सिनेमा का मुख्य और प्राथमिक काम दर्शकों का मनोरंजन करना और उन्हें इससे जोड़े रखना है।

नवजोत गुलाटी ने आईएएनएस को बताया, “हंसी-मजाक को शामिल करना स्वेच्छापूर्वक है क्योंकि मैं जानता हूं कि यह वास्तविकता है कि हम सभी एक संघर्षमय जिंदगी बिता रहे हैं। हम सभी की जिंदगी में परेशानियां हैं और चूंकि फिल्मों का उद्देश्य समाज में बदलाव लाना है, तो प्राथमिक तौर पर इनका मनोरंजक होना आवश्यक है, तो जब कभी मैं कोई कहानी बताऊंगा, तो इसमें हंसी का तड़का लगाऊंगा। इसके साथ ही मुझे लगता है कि किसी गंभीर मुद्दे को हल्के मिजाज में बताना एक चुनौती है और मुझे इसे स्वीकार करना पसंद है।”

नवजोत पिछले काफी समय से लेखन के कार्य से जुड़े हुए हैं और इसके साथ ही साथ वह ‘सेकेंड हैंड’, ‘जय माता दी’, ‘बेस्ट गर्लफ्रेंड’ और ‘मम्मी नू पसंद’ जैसी लघु फिल्मों का भी निर्माण कर चुके हैं। नवजोत, तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘रनिंग शादी’ के भी लेखक रह चुके हैं।