प्रियंका का सरकार पर निशाना, कहा, अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिर रही

नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था में मंदी को लेकर केंद्र पर तीखा कटाक्ष किया। प्रियंका ने ट्विटर पर कहा, “अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है। ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में मंदी दिख रही है। प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में नकारात्मक वृद्धि दिख रही है। यह बाजार के टूटते भरोसे का चिन्ह है।”

उन्होंने सवाल किया, “सरकार कब अपनी आंखें खोलेगी?”

हाल ही में, प्रियंका ने सरकार पर ‘ड्रामा’ कर आर्थिक हालात को छिपाने का आरोप लगाया था।

मोदी सरकार जब अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने पर अपने मंत्रियों के साथ अपनी उपलब्धियों के प्रचार में जुटी है, वहीं, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से भी एक वीडियो ‘100 डेज नो विकास’ ट्वीट किया है।

इससे पहले भी प्रियंका केंद्र सरकार से अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल करते हुए कई ट्वीट कर चुकी हैं। पिछली तिमाही में जीडीपी अनुमान 5 फीसदी पर लुढ़क गया, यह बीते छह सालों में सबसे निचले स्तर पर है।