प्रियंका, करीना हो या सनी लिओनी एक आइटम सॉन्ग के लिए लेती हैं करोड़ों, जानें इनकी फ़ीस

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- इन दिनों बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग का जलवा है. फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस पहले आइटम सॉन्ग से परहेज करती थी, लेकिन आज वे भी आइटम सॉन्ग पर थिरक रही हैं. इसकी वजह आइटम सॉन्ग की बढ़ती लोकप्रियता है. जानिए ऐसी ही बॉलीवुड हसीनाओं के बारे में जो एक आइटम सॉन्ग के लिए लाखों-करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं…

कटरीना कैफ

कई हिट आइटम सॉन्ग दे चुकी कटरीना ने ऋतिक रोशन और संजय दत्त स्टारर फिल्म अग्निपथ के एक आइटम सॉन्ग के लिए करीब 3.5 करोड़ रुपए लिए थे.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान स्टारर और फराह खान द्वारा निर्देशित एक फिल्म के लिए 7-8 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.

प्रियंका चोपड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म रामलीला के आइटम सॉंग ‘राम चाहे लीला’ के लिए करीब 6 करोड़ की फ़ीस ली थी.

सनी लियोनी

आइटम गर्ल के रूप में बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली सनी लियोनी ने आइटम सॉन्ग ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ और लैला आइटम नंबर के लिए करीब 3-3 करोड़ रुपए चार्ज के थे.

करीना कपूर खान
बताया जाता है कि करीना ने आइटम सॉन्ग ‘हलकट जवानी’ के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की फीस वसूली थी.

जैकलीन फर्नांडीज

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म बागी 2  के ‘एक दो तीन’ रीमिक्स सॉन्ग के लिए जैकलीन फर्नांडीज ने करीब 2 करोड़ की फ़ीस ली थी.

सोनाक्षी सिन्हा

आइटम सॉंग के लिए हाईफाई फ़ीस लेने में दबंग गर्ल सोनाक्षी भी पीछे नहीं हैं. खबर है कि सोनाक्षी ने अक्षय कुमार की फिल्म बॉस के पॉपुलर सॉंग ‘पार्टी ऑल नाइट’ के लिए 5 करोड़ रुपए लिए थे.

चित्रांगदा सिंह

वहीं मॉडल और एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘जोकर’ के ‘काफिराना’ सॉन्ग के लिए 80 लाख रुपए फ़ीस ली थी.