UP : सोनभद्र जा रही प्रियंका गांधी को पुलिस ने लिया अपनी कस्टडी में

उत्तर प्रदेश, 19 जुलाई : जमीन के विवाद में हुई लड़ाई में 9 लोगों की मौत की घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में घटी थी ।   इसके मद्देनज़र कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी मृतकों के परिवार से मिलने जा रही थी लेकिन उन्हें रोक दिया गया।  इसके बाद प्रियंका गांधी ने वही पर धरना आंदोलन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया ।

 दो गुटों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था 
दो  दिन पहले सोनभद्र जिले के एक गांव में  दो गुटों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था।  सरपंच और ग्रामीणों में विवाद में काफी बढ़ गया ।  इसके बाद सरपंच के गुट के लोगों ने फायरिंग कर दी ।   इसके कारण 5 पुरुष के साथ 4 महिलाओं की मौत हो गई थी ।  परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ।   घटना के बाद से ही उत्तर प्रदेश का राजनीतिक वातावरण काफी गर्म है।  आज शुक्रवार को प्रियंका गांधी मृतकों के परिवार से मिलने के लिए रवाना हुई थी ।  लेकिन उनकी गाड़ी के काफिले को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद प्रियंका गांधी ने वही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें  अपनी कस्टडी में ले लिया। फ़िलहाल सोनभद्र में धारा 144 लगी हुई है ।   इसी के मद्देनज़र प्रियंका गांधी को कस्टडी में लिया गया है ।