खंडाला घाटी में प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

लोनावला : समाचार ऑनलाईन – पुराने मुंबई-पुणे हाई-वे पर शिग्रोंबा घाटी में में सोमवार की सुबह सवा 9 बजे एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुक्र है कि यह बस रेलिंग से अटक गई और घाटी में गिरते-गिरते बची। रेलिंग ने एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।

हाई-वे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खंड़ाला घाटी से सिद्धेश्वर ट्रेव्लर्स कंपनी की प्राइवेट सवारी बस (एमएच 12 एफके 0201) पुणे की तरफ आ रही थी। तभी शिंग्रोंबा मंदिर के पास चढ़ाई वाले टर्न पर बस चढ़ाने के दौरान बस पीछे की तरफ सरकने लगी। पीछे काफी गहरी खाई थी। शुक्र है कि बस सड़क किनारे बने रेलिंग से जा कर अटक गई। इस तरह एक बड़ी घटना होते-होते रह गई।

इस घटना में बस में सवार चार यात्रियों को हल्की चोटें आई है। उनका खोपोली के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पुराने हाई-वे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक ठप पड़ गया था। बाद में हाई-वे पुलिस और स्थानीय पुलिस की मदद से रास्ता क्लीयर किया गया। फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि बस में कितने यात्री सवार थे। इस घटना ने एक बार फिर से हाई-वे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।