प्रधानमंत्री कोलकता की पुनर्निर्मित धरोहर इमारतों को राष्ट्र को करेंगे समर्पित

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को पुनर्निर्मित और नवीनीकरण की गई कोलकता स्थित चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह 11 और 12 जनवरी को दो दिवस की आधिकारिक यात्रा पर कोलकता जा रहे हैं।

चार धरोहर भवनों में ओल्ड करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेडियर हाउस, मेटकाफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल शामिल हैं। उनका नवीनीकरण केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया है। यहां पुरानी दीर्घाओं को क्यूरेट करने के अलावा नई प्रदर्शनियों के साथ प्रतिष्ठित दीर्घाओं का नवीनीकरण किया गया है।

यह नवीकरण अभ्यास देश के विभिन्न मेट्रो शहरों में प्रतिष्ठित इमारतों के आसपास सांस्कृतिक स्वरूप विकसित करने के लिए मंत्रालय की पहल का हिस्सा है। कोलकता के साथ शुरुआत के बाद अब यह दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और वाराणसी में भी किया जा रहा है।