बिहार में ‘संकल्प 95’ की प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात की वर्ष 2019 की अंतिम कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र निर्माण में बेतिया के अलुमनी एसोसिएशंस की भूमिका की सराहना की।

उदाहरण के तौर पर ‘संकल्प 95’ का जिक्र करते हुए बिहार के पश्चिम चंपारण में अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने का संकल्प लेने के लिए प्रधानमंत्री ने केआर हाईस्कूल के 1995 बैच के पुराने छात्रों के समूह की सराहना की।

बेतिया मेडिकल कॉलेज और अन्य ने इस पहल का स्वागत किया है, जिससे जिले के आम लोगों के स्वास्थ में सुधार हो सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘संकल्प 95’ एक ऐसा उदाहरण है, जिसका प्रत्येक व्यक्ति को अनुसरण करना चाहिए।