प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सिरम इन्स्टीट्यूट को भेट

सवा घंटे तक ठहरकर ली सब जानकारी

पुणे प्रतिनिधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पुणे स्थित सिरम संस्था को भेट दी। यह वही संस्था है जो कोरोना की कोविशिल्ड नामक वैक्सीन बना रही है। सवा घंटे तक सारी जानकारी लेन के बाद प्रधानमंत्री शाम 6 बजे दिल्ली रवाना हुए।

प्रधानमंत्री ने वैक्सीन बनानेवाली अहमदाबाद की झायडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद की भारत बायोटेक इन संस्थाओं को भेट देने के बाद शनिवार को पुणे की सिरम संस्था को भेट दी। इस समय संस्था के मुख्य कार्यकारी निदेशक डॉ. सायरस पुनावाला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पुनावाला, कार्यकारी निदेशक नताशा पुनावाला ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने संस्था का निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया।

आदर पुनावाला ने अब तक संस्था द्वारा बनाइ गई वैक्सीनों का प्रस्तूतीकरण दिखाया। उसके बाद कोरोना पर बनाए जा रहे कोविशिल्ड वैक्सीन को लेकर होनेवाली चुनौती, नियोजन की पूरी जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने पुनावाला तथा वैक्सीन निर्मिति प्रक्रिया में होनेवाले अधिकारियों से इस संदर्भ में चर्चा की। सवा घंटे तक संस्था में ठहरने के बाद प्रधानमंत्री शाम करीब छह बजे दिल्ली की ओर रवाना हुए।

वैक्सीन की तीसरीं ट्रायल पर सभी का ध्यान

प्रधानमंत्री के भेट के बाद आदर पुनावाला ने पत्रकार परिषद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। कोरोना वैक्सीन की तीसरीं ट्रायल पर हम सभी का ध्यान लगा हुआ है। कोरोना वैक्सीन का वितरण पहली बार भारत में ही होगा। वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री को पूरी जानकारी दी है। वैक्सीन की कीमत सर्वसामान्य जनता के लिए किफायतशीर होगी। जुलाई 2021 तक 30 से 40 करोड़ डोज उपलब्ध करेंगे। अब तक 4 करोड़ डोज की निर्मिति हो चुकी है। सिरम संस्था ने ऑक्सफर्ड-अस्त्राझेन के साथ करार किया हुआ है। ऐसी जानकारी भी पुनावाला ने दी।