प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-नेपाल पेट्रो पाइपलाइन का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोतिहारी-अमलेखगंज (नेपाल) पेट्रोलियम पाइप लाइन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। यह दक्षिण एशिया में पहली सीमा पार पेट्रोलियम पाइप लाइन है। मोदी ने परियोजना को ‘द्विपक्षीय संबंधों का प्रतीक’ बताया। उन्होंने दोहराया कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी और ‘पारगमन लागत में काफी हद तक कमी आएगी।’

इस मौके पर मोदी ने 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप को याद किया, और इस पर खुशी जताई कि उसके बाद कैसे हिमालयी राष्ट्र आगे बढ़ा है।

उन्होंने नेपाल के विकास कार्यों में सहायता करने की भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई।