देशांतर्गत सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री ने किया मार्गदर्शन

रविवार को परिषद का होगा समापन

 पुणे : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पुणे में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक तथा महानिरीक्षक सम्मेलन में मार्गदर्शन करते हुए कहा है कि देशांतर्गत सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की नीति है। उसको लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

पुणे के पाषाण स्थित आयसर (भारतीय विज्ञान शिक्षा तथा अनुसंधान संस्था) में तीन दिवसीय अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक तथा महानिरीक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चर्चा की जा रही है। परिषद में समूचे देश से अति वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री ने परिषद में उपस्थित सभी को मार्गदर्शन किया। इस समय केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शहा भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि देशांतर्गत सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सीमा के पार से शत्रू द्वारा देशांतर्गत सुरक्षा को चुनौती दी जा रही है। सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। देश की जांच यंत्रणाएं बाहरी आक्रमण तथा छुपे तरीके से की जा रही कार्रवाईयों की चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम है। यह कहकर प्रधानमंत्री ने उपस्थितों का मनोबल बढ़ाया। सुरक्षा के अलावा बदलते तकनीक के अनुसार हो रही जांच, आतंकवाद, नक्सलवाद इन विषयों पर भी प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन किया।

परिषद में तकनीक में हो रहे बदलाव, देशांतर्गत सुरक्षा, न्यायचिकित्सा जांच तथा वैज्ञानिक जांच इन विषयों पर चर्चा की जा रही है। परिषद के पहले दिन शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शहा ने मार्गदर्शन किया था। रविवार को परिषद का समापन होने जा रहा है। परिषद में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सलाहकार अजित डोवाल, उपसलाहकार दत्ता पडसलगीकर, केन्द्रीय गुप्तचर यंत्रणा के प्रमुख अरविंद कुमार समेत 180 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।

visit : punesamachar.com