आगे बढ़ा ‘निवार’ …तमिलनाडु-पुडुचेरी से टकराने के बाद लगी है बारिश की झड़ी 

चेन्नई. ऑनलाइन टीम : दहशत भरे कई घंटे गुजारने के बाद अब समुद्र किनारे रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। खबर है कि चक्रवाती तूफान निवार आधी रात के बाद तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से गुजरता हुआ आगे निकल चुका है। मौसम विभाग ने बताया है कि बेहद भीषण चक्रवाती तूफान निवार कमजोर होकर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है, लेकिन तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश जारी रहेगी।

एहतियातन चेन्नई हवाई अड्डे को सुबह नौ बजे तक बंद रखा गया है। पहले इसे बुधवार सुबह सात बजे से लेकर गुरुवार सुबह सात बजे तक बंद करने का एलान किया गया था, लेकिन बारिश के मद्देनजर इसे दो घंटे और बढ़ा दिया गया है। दूसरी तरफ, भारी बारिश के चलते चेन्नई के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है।  तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को भी छुट्टी का एलान किया है। इसके साथ ही दक्षिणी रेलवे ने सात विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है।   एनडीआरएफ ने तूफान को लेकर मुस्तैदी बढ़ाते हुए बुधवार को तमिलनाडु, पुड्डुचेरी व आंध्र प्रदेश के तटों पर 50 टीमों को मोर्चे पर लगाया है। इसमें 30 टीमें कुड्डालोर, विल्लूपुरम, चेन्नई, चेंगालपट्टू, मयिलादुथुरई और नागापट्टिनम के तटीय इलाकों से लोगों को निकालने में जुटी हैं।

इस बीच फैसला लिया गया है कि चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर तमिलनाडु व पुड्डुचेरी में बृहस्पतिवार को होने वाली संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा रद्द कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पराशर की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा एनटीए की वेबसाइट पर जल्द की जाएगी।

पुड्डुचेरी के सीमए वी नारायणसामी ने बुधवार को तटीय इलाकों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, हम तूफान से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केंद्र शासित राज्य के तटीय इलाकों में धारा 144 लागू है। पुलिस तैनात है और समुद्र के पास लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है।