जेटली का हालचाल जानने एम्स जाएंगे राष्ट्रपति

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने के लिए शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाएंगे, जहां जेटली का आईसीयू में इलाज चल रहा है। जेटली कमजोरी और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य शीर्ष भाजपा के नेता जेटली को देखने एम्स जा चुके हैं। स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जेटली ने इस साल चुनाव नहीं लड़ा था।