इन्कम वृद्धि का स्लैब 8 दिनों में पेश करें : सौरभ राव 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे मनपा को आर्थिक इन्कम दिलाने वाले हर विभाग द्वारा आगामी तीन महीनों में किस प्रकार से बकाया वसूली व इन्कम वृद्धि के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसकी रूपरेखा 8 दिनों में पेश करने का निर्देश मनपा आयुक्त सौरभ राव ने प्रशासन को दिया। मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में स्थापित नई राजस्व समिति की दूसरी बैठक हुई। इस बैठक में इन्कम वृद्धि के लिए मनपा द्वारा किए जाने वाले भविष्य के प्रबंधन की जानकारी मनपा आयुक्त ने दी। प्रॉपर्टी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अतिक्रमण विभाग, बिल्डिंग परमिशन विभाग, सड़क विभाग, जीएसटी विभाग, झोपड़पट्टी निर्मूलन विभाग व प्रॉपर्टी प्रबंधन विभागों के साथ अन्य विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।

पिछले कुछ वर्षों में मनपा की वार्षिक इन्कम चार हजार करोड़ रुपए पर जम गई है। उसी वक्त खर्च का आंकड़ा उससे अधिक हो गया है। जमा-खर्च का हिसाब लगाने काफी कसरत करनी पड़ती है। यह बात ध्यान में लेकर मनपा आयुक्त सौरभ राव ने राजस्व समिति की स्थापना की है। इस समिति की दूसरी बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें प्रशासन की ओर से तुषार दौंडकर ने मनपा की इन्कम कैसे बढ़ा सकते है, इसका प्रेजेन्टेशन किया गया। तथा राज्य की प्रमुख मनपाओं से जमा-खर्च के साथ बजट कैसे पेश कर सकते है, इसकी जानकारी दी गई। इस प्रेजेन्टेशन के बाद मनपा आयुक्त ने हर विभाग को इस प्रेजेन्टेशन का आधार लेकर इसी प्रकार से अगले तीन महीनों में कैसे बकाया वसूली के साथ नए स्रोतों के लिए इन्कम बढ़ाई जाएगी, इसकी रूपरेखा पेश करने का निर्देश दिया है।

अभय योजना शुरू करने से इंकार
इस बैठक में मनपा के विभिन्न विभागों के बकाए के बारे में भी चर्चा की गई। इसमें प्रमुख रूप से प्रॉपर्टी टैक्स विभाग, एलबीटी, पानी सप्लाई तथा गवनि विभाग का बकाया वसूली हेतु अभय योजना पर अमल करने के बारे में चर्चा की गई। लेकिन इस पर अमल करने से इंकार दिया गया। यह योजनाएं अस्थायी रूप की है। इन योजनाओं के कारण नागरिक भविष्य में मनपा के रुपए जमा नहीं करते। इसलिए अभय योजना को छोड़ अन्य विकल्पों के लिए सशक्त रूप से यह वसूली करने पर बैठक में चर्चा की गई।