मेहमानों के लिए तैयारी 

समाचार ऑनलाईन – हर घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में घर साफ-सूथरा होना भी जरूरी है। साफ-सफाई के दौरान गर का कोई काइ हिस्सा न छूट जाए, इसका ख्याल रखें।

घर की साफ-सफाई वैसे तो हर हफ्ते ही की जाती है, लेकिन मेहमानों के आने की खबर लगते ही घर को एकदम बदलने की कोशिश की जाने लगती है कि सबकुछ एक झटके में साफ हो जाए, जो कि मुमकिन नहीं होता। सफाई शुरू करने से पहले एक चेक लिस्ट तैयार कर लें। इससे काम का बंटवारा भी हो जाएगा और सफाई भी आराम से हो जाएगी।

डीक्लटर करें टेबल 

घर में रखी टेबल सही इस्तेमाल में शायद ही आती हो। डायनिंग टेबल पर भी गैरजरूरी सामान, अचार की अधभरी बोतलें, सॉस आदि रखे होते हैं। यदि मेहमान आने वाले हैं तो सबसे पहले टेबल को साफ करें। सिर्फ डायनिंग ही नहीं बल्कि कॉर्नर और सेंटर टेबल आदि से भी अतिरिक्त सामान हटा देना चाहिए। मेहमानों का आना एक तरह से भोजन स्थान को सुव्यवस्थित करने में मददगार ही साबित होता है।

टॉवल रहें फेश 

तौलिये हमेशा साफ होने चाहिए। यदि मेहमान रातभर के लिए रुकने वाले हैं, तो हर व्यक्ति के लिए एक अलग साफ तौलिये रखें। यदि सिर्फ दिनभर के लिए ठहरने का प्रोग्राम है तो भी एक तौलिया अलग रखें, ताकि मेहमान जब हाथ धोकर आएं तो उन्हें तौलिये के लिए यहां-वहां न देखना पड़े। फेस टॉवल व हैंड टॉवल अलग रखें।

वॉशरुम न हो नजरअंदाज 

साफ-सफाई के मामलों में घर के बाथरूम को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। जबकि ये घर का बेहद अहम हिस्सा होता है। मेहमानों में से कोई उस तरफ भी रुख कर सकता है। इसलिए खास ध्यान रखें। बाथरूम में एअर फ्रेशनर और मॉथ बॉल्स डालकर रखें। नए साबुन और हैंड वॉश रखें। सिंक की सफाई करना न भूलें। इसका गंदा होना आपकी छवि बिगाड़ सकता हैै।

साफ-सुथरी हो रसोई 

ख्याल रखें कि कमरों के साथ-साथ किचन प्लेटफॉर्म साफ हो। खौसतौर पर डस्टबिन एकदम साफ हो। कई बार मेहमानों में से स्त्रियां किचन में हाथ बंटाने आ जाती हैं। इस लिहाज से ही रसोई को संवारें कि उन्हें सबकुछ अच्छा लगे। अतिरिक्त बर्तन कहां रखें हैं, इसका हिसाब रखें। मेहमानों के आने पर अक्सर इनकी पुकार लग ही जाती है। मेज पोछने वाले कपड़े व बर्तन पोछने के कपड़े साफ व अलग हों।

जरूरी सामान हो उपलब्ध 

मेहमानों को घर के जिस कमरे में ठहरा रहे है, वो कमरा साफ होने के साथ हीं वहां कुछ जगह खाली रखें। कपड़े आदि टांगने के लिए पर्याप्त हैंगर और एक-दो ड्रॉअर को खाली रखें। तिपाई पर पानी का जग रखें। कुछ अलग करना चाहते है तो कमरे में मेगजीन, कुछ किताबें और एक गुलदान में ताजे फूले भी रख सकते हैं। ये रचनात्मकता को दर्शाता है।