DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी की तैयारी…केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने वाली है मोदी सरकार 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होने की संभावना है। केंद्र सरकार बहुत जल्द महंगाई भत्ता  में बढ़ोतरी कर सकती है, जो पिछले साल कोरोना महामारी के कारण होल्ड में डाल दिया गया था।

रिपोर्ट में तो यहां तक दावा किया जा रहा है सरकार जनवरी में ही यह तोहफा दे सकती है।  कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि लगभग खाका तैयार है। कोरोनाकाल में उत्पन्न विषम परिस्थितियों से अब हम आगे निकल चुके हैं और बाजार भी गुलजार होने लगा है। इसलिए सरकार यह कदम उठाने की पूरी मानसिकता में है। दरअसल, केंद्र सरकार चाहती है कि केंद्रीय कर्मचारियों के हाथ में ज्यादा पैसा दिए जाएं, ताकि वो बाजार में ज्यादा खर्च कर सकें और खपत बढ़े।

इस बदलाव का मतलब है कि कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता कैलकुलेट करने के लिए मौजूदा खपत पैटर्न और महंगाई दर को ध्यान में रखा जाएगा। बीते अप्रैल में कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए इसे जून 2021 तक के लिए टाल दिया गया था।  डीए बढ़ाने के फैसले से सीधे तौर पर इसका लाभ 45 लाख कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगा।

वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का DA 17% है। बताया जा रहा है कि 4 फीसदी DA में बढ़ोतरी, उस फार्मूले के अनुसार होने की उम्मीद है, जो 7th Central Pay Commission की सिफारिशों पर आधारित है।  आम तौर पर सरकार प्रत्येक साल एक जनवरी और एक जुलाई को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है, जिसका लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलता है।