मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते वेंटिलेटर बेड्स बढाने की तैयारी 

पिंपरी। बीते कुछ दिनों से पिंपरी चिंचवड़ शहर में महामारी कोरोना के बढ़ते फैलाव से हाहाकार मचा हुआ है। मरीजों की बढ़ती संख्या से शहर के अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी महसूस हो रही है। उसे ध्यान में लेकर मनपा के सत्तादल भाजपा के शहराध्यक्ष एवं विधायक महेश लांडगे ने सोमवार को मनपा के कोरोना वॉर रूम का दौरा किया और प्रशासन से बेड्स की कमी को पूरा करने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को कहा। इस पर प्रशासन की ओर से सकारात्मक भूमिका अपनाते हुए जल्द ही 100 वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का फैसला करने की जानकारी दी।
इसके अलावा शहर के निजी अस्पतालों के बेड्स अधिग्रहित करने की कार्यवाही जारी रहने की जानकारी भी प्रशासन की ओर से दी गई। इसकी जानकारी विधायक महेश लांडगे की ओर से मीडिया को जारी किए गए बयान के जरिए दी गई है। इस बैठक में मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल रॉय आदि उपस्थित थे। विधायक लांडगे ने कहा कि, शहर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रशासन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना महामारी से पूरी ईमानदारी से निपट रहे हैं। शहर में वेंटिलेटर, बेड, रेमेडिसविर इंजेक्शन के लिए मरीजों के रिश्तेदार परेशान हो रहे हैं। इसलिए, प्रशासन को वेंटिलेटर बेड उपलब्ध करना चाहिए। इसके साथ ही, संभागीय आयुक्त के आदेशानुसार अस्पतालों में रेमेडिविविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाने चाहिए।  प्रशासन को इसके सख्त कार्यान्वयन के लिए प्रयास करना चाहिए।