भारत में बड़े हमले की तैयारी!, पाक ने मसूद अजहर को किया रिहा, IB ने जारी किया अलर्ट

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन –जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है। ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान भारत में बड़े हमले की तैयारी में है। आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए ही मसूद अजहर को रिहा किया गया है। मौलाना मसूद अजहर के संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ भारत ही नहीं अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है। बता दें कि मसूद अजहर भारत में संसद, मुंबई, पुलवामा, उरी समेत कई हमलों का मास्टरमाइंड है।  मसूद अजहर की रिहाई के बाद भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है।

आईबी ने जारी किया अलर्ट –
आईबी इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने से बौखला उठा है। इसी क्रम में पाकिस्तान आने वाले दिनों में सियालकोट-जम्मू और राजस्थान सेक्टरों में ‘बड़ी कार्रवाई’ की योजना बना रहा है। आईबी ने सरकार को इनपुट दिया है कि पाकिस्तान ने योजना के तहत राजस्थान सीमा के पास अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी है।

पाक ने मसूद को किया रिहा  –
पाकिस्तान ने मसूद अजहर को रिहा कर दिया है। बता दें कि यूनाइटेड नेशंस ने मसूद अजहर को इसी साल मई में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है। मसूद अजहर लागातार भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने गुप्त रूप से मसूद अजहर को रिहा किया है। इससे पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक बडे़ फिदायीन हमले को आंजाम दिया था। इस हमले में सीआऱपीएफ के 40 के करीब जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद अघोषित रिपोर्टें थीं कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने अजहर को हिरासत में ले लिया था।