प्रीमियर लीग : डेऊलोफेउ की हैट्रिक के दम पर जीता वॉटफर्ड

कार्डिफ (वेल्स) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – स्पेनिश फारवर्ड जेरार्ड डेऊलोफेउ की दमदार हैट्रिक के दम पर वॉटफर्ड ने शुक्रवार रात यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 27वें दौर के मैच में कार्डिफ सिटी को 5-1 करारी शिकस्त दी। बीबीसी के अनुसार, डेऊलोफेउ 1986 के बाद शीर्ष स्तरीय लीग में वॉटफर्ड के लिए हैट्रिक दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस जीत के बाद वॉटफर्ड 40 अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गया है। कार्डिफ 25 अंकों के साथ 17वें स्थान पर काबिज है।

वॉटफर्ड ने मुकाबले में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा। 18वें मिनट में डेऊलोफेउ ने गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद हालांकि, पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई जबकि दूसरा हाफ पूरी तरह से वॉटफर्ड के नाम रहा। डेऊलोफेउ ने 61वें मिनट में अपनी टीम की बढ़त को दोगुना किया और दो मिनट बाद अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया।

मेहमान टीम ने अपने आक्रामक शैली में कोई बदलाव नहीं किया। उसने गेंद पर नियंत्रण रखते हुए कार्डिफ के डिफेंस को लगातार परेशान किया। ट्रॉय डीनी ने मौके का लाभ उठाया और 73वें मिनट में मैच का चौथा गोल किया। 82वें मिनट में सोल बांबा ने कार्डिफ के लिए मैच का एकमात्र गोल दागा। डीनी ने मुकाबला समाप्त होने से पहले इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में एक और गोल किया।