प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने कार्डिफ को 2-1 से हराया

लंदन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – आर्सेनल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के 24वें दौर के मुकाबले में मंगलवार को कार्डिफ को 2-1 के अंतर से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह मैच काफी भावुक भी था क्योंकि कार्डिफ की टीम अपने फारवर्ड एमिलियानो साला का लापता होने की घटना के बाद पहला मैच खेल रही थी। उल्लेखनीय है कि एमिलियानो उन दो लोगों में शामिल थे, जिनका विमान चैनल आईलैंड पर लापता हो गया था। इस घटना से पूरा फुटबाल जगत हैरान रह गया था।

एमिरैट्स स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए मैच का पहला हॉफ दोनों टीमों के बीच गोलरहित रहा। इसके बाद दूसरे हाफ में पिएरे-एमरिक अबुमेयांग ने 66वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर आर्सेनल का खाता खोला। आर्सेनल ने अपने प्रयास को जारी रखते हुए 83वें मिनट में एलेक्जेंड्रे लकाजेते की ओर से किए गए गोल से अपनी बढ़त को 2-0 कर लिया। दोनों टीमों को मैच के तय समय की समाप्ति के बाद अतिरिक्त समय मिला। इस अतिरिक्त समय में कार्डिफ की टीम केवल एक ही गोल दाग पाई और ऐसे में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। कार्डिफ के लिए ये गोल नथानिएल मेंडेज लेंग ने किया था। इस मैच में कार्डिफ की हार के बावजूद टीम के मुख्य कोच नील वारनोक ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा। वारनोक ने कहा कि यह टीम का इस सीजन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।