प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा-प्रभाव नेता को कुछ साल और ढोने के लिए तैयार रहे बिहार 

पटना. ऑनलाइन टीम : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर  ने तंज कसते हुए कहा है कि बिहार को कुछ और सालों तक ‘एक थके हुए और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हो गए नेता के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए। भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार को बधाई। ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहने वाले किशोर ने पिछले करीब चार महीने में यह पहला ट्वीट किया है।

प्रशांत अक्सर नीतीश पर हमलावर रहते हैं। हालांकि कभी नीतीश के करीबी सहयोगी और जेडीयू में नंबर दो की हैसियत रखने वाले प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उनके स्वतंत्र और अक्सर विरोधाभासी विचारों की वजह से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।

बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने सोमवार को दो दशक में सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जैसे राजग के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 69 वर्षीय नीतीश कुमार के साथ भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ग्रहण की।

समझा जाता है कि तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री पद पर सर्वाधिक लंबे समय तक रहने वाले श्रीकृष्ण सिंह के रिकार्ड को पीछे छोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं जिन्होंने आजादी से पहले से लेकर 1961 में अपने निधन तक इस पद पर अपनी सेवाएं दी थीं।

याद रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और ने तंज करते हुए नीतीश को बधाई दी और कहा कि उम्मीद है कि नीतीश, बिहार की जनाकांक्षा को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे। इसके साथ ही एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने भी नीतीश को बधाई देते हुए तंज भरे लहजे में कहा- आशा करता हूं सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।