फिर से चर्चा में प्रज्ञा ठाकुर ! पसंद की सीट नहीं मिलने से नाराज हुई, विमान में ही दिया धरना 

भोपाल, 22 दिसंबर : भाजपा की भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिर से चर्चा में है. उन्होंने हवाई अड्डे पर सेवाओं की कमी और कर्मचारियों के ख़राब व्यवहार की शिकायत की है. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से भोपाल एक एक निजी विमान से आ रही थी. प्रज्ञा ने स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आने के बाद शनिवार की शाम हवाई अड्डे के निदेशक से शिकायत की है. इस मामले में निदेशक अनिल विक्रम ने बताया कि मुझे सीट आवंटन को लेकर शिकायत मिली है. हम सोमवार को इस मामले को देखेंगे। बताया जाता है कि सीट आवंटन से नाराज प्रज्ञा भोपाल हवाई अड्डे पर कुछ समय तक विमान में बैठी रही.

मैंने धरना नहीं दिया था 
प्रज्ञा ने उस संबंध में बताया कि मैंने विमान में धरना नहीं दिया। मैंने अधिकारियों को बताया कि स्पाइस जेट विमान का स्टाफ यात्रियों के साथ सही बर्ताव नहीं करता है. उन्होंने मेरे साथ पहले भी ठीक से बर्ताव नहीं किया था और आज भी उनका बर्ताव अच्छा नहीं था.
प्रज्ञा ने कहा, उन्होंने मुझे बुक की गई सीट नहीं दी. मैंने उनसे नियम दिखाने के लिए कहा और नहीं दिखाए जाने पर अंत में निदेशक को बुलाया और शिकायत की.