प्रज्ञा मौन व्रत पर, बयानों के लिए क्षमा मांगी

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव के दौरान दिए गए विवादित बयानों के लिए सोमवार को क्षमा मांगी है, और उन्होंने मौन व्रत धारण कर लिया है। साध्वी प्रज्ञा ने सोमवार को ट्वीट किया, “चुनावी प्रक्रियाओं के उपरान्त अब समय है चिंतन-मनन का। इस दौरान मेरे शब्दों से देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रायश्चित हेतु 21 प्रहर के लिए मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं। हरि: ऊं।”

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रज्ञा ने महाराष्ट्र में आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे पर और बाबरी मस्जिद के ढाचे को ढहाए जाने पर विवादित बयान दिए थे। उसके बाद उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया। बाद में प्रज्ञा ने सभी बयानों के लिए माफी मांग ली। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किए थे। एक मामले में थाने में प्रकरण भी दर्ज हुआ। उन्हें तीन दिनों तक चुनाव प्रचार करने से भी रोका गया था।