2200 घरों के लिए 15 दिसंबर को निकलेगा लकी ड्रॉ

शिवाजीनगर : समाचार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना होने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 15 दिसंबर को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. खराड़ी, हड़पसर व वड़गांव परिसर के 2200 घरों के लिए यह लकी ड्रॉ निकलेगा. 5 हजार नागरिकों ने खुद के घर का सपना पूरा होने हेतु पुणे मनपा के पास आवेदन किए हैं. यह जानकारी अतिरिक्त मनपा आयुक्त रुबल अग्रवाल ने गुरुवार को दी.

भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में कई योजनाओं का समावेश था. उसमें एक योजना हर परिवार को खुद का घर दिलाने की घोषणा थी. इसके लिए वर्ष 2022 तक देश के हर व्यक्ति को घर दिलाने का आश्वासन भाजपा ने दिया था. इस योजना पर अमल करने पूरे देश में भाजपा द्वारा प्रयास जारी हैं. पुणे शहर में इस योजना का कार्य काफी धीमी गति से जारी था. लेकिन अब इस योजना में गति आ गई है. करीब 9 लाख रुपए कीमत में आम लोगों को खुद का घर मिलेगा, यह जानकारी दी जा रही है.

पुणे शहर में जगह की कीमतें आसमान को छू रही है. जिससे घरों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है. शहर में आईटी पार्क होने से घरों की अच्छी मांग होने से कीमतें आम आदमी के बस में नहीं थी. इसलिए आम लोग मनपा सीमा के निकट के परिसरों में रहने मजबूर है. शहर के निकट के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मध्यमवर्गीय और आम आदमी रहते दिखाई देते हैं. किराए के घरों में रहने प्रति महीना 5 से 8 हजार रुपए किराया देना पड़ता है. पुणे शहर में वन बीएचके फ्लैट की कीमत 40 लाख रुपयों आसपास तथा उपनगरीय क्षेत्रों में वन बीएचके फ्लैट की कीमत 30 लाख रुपयों के आसपास है.

गरीब परिवार और मध्यम वर्गीय लोगों को खुद का घर खरीदना संभव ही नहीं है. इसीलिए प्रधानमंत्री आवास योजना को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. कई लोगों के लिए किराए के घरों में रहना भी संभव नहीं होतो है, वे अतिक्रमण कर नदी या नालों के किनारे में या झोपड़पट्टियों में रहने मजबूर हो जाते हैं. इन सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से काफी लाभ होने का अनुमान है.