स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की बिजली गुल, लिफ्ट में अटके रहे डिप्टी सीएम

अहमदबाद | समाचार ऑनलाइन – विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन हुए मुश्किल से 15 दिन ही हुए हैं, लेकिन यहां की लिफ्ट अभी से ख़राब पड़ने लगी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मंगलवार को नर्मदा जिले के केवडिया में बनाई गई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार करने आये थे, मगर लिफ्ट बीच में अटक जाने के लिए उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हुआ यूं कि 182 मीटर ऊंची इस प्रतिमा की व्यूइंग गैलरी के लिए मोदी को ले जाया जा रहा था। इस दौरान बिजली गुल हो जाने के कारण लिफ्ट रुक गई। एक मिनट तक लिफ्ट इसी स्थिति में रही। इस दौरान गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल के अलावा जिला विकास अधिकारी भी उपस्थित थे। बिजली आने के बाद मोदी को व्यूइंग गैलरी तक ले जाया गया। 153 मीटर की ऊंचाई पर प्रतिमा के हृदय स्थल से नर्मदा बांध, विंध्यायल व सतुपड़ा पर्वतमालाओं का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है।

इस घटना के चलते सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के अधिकारियों को अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल गत महीने बिहार गए थे, इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि गुजरात में बिहारी लोगों पर हमले की घटना की विरोध के चलते सौरभ पटेल को पहली बार में अपना बिहार दौरा रद्द करना पड़ा था।