Post Office Scheme : यह हैं वो 5 बेस्ट बचत स्कीम्स, मिलेगा डबल फायदा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बैंकों की तरह अब पोस्ट ऑफिस में भी फिक्स्ड डिपाजिट, सेविंग अकाउंट खोल सकते है। साथ ही पोस्ट में बैंकों से भी ज्यादा ब्याज दर दिए जाते है। ज्यादातर लोग बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का चयन करते हैं लेकिन, पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कम बैंकों से भी ज्यादा मुनाफा देती है। यहां ब्याज दर ज्यादा मिलता है बैंक के तुलना में। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम्स हैं जो छोटी बचत के लिहाज से बड़े काम की हैं। पोस्ट ऑफिस की इन छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने से न सिर्फ सरकारी गारंटी मिलती है बल्कि, अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है।

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्टशन 80c के तहत इसमें 1.5 लाख रुपये के प्रति वर्ष के निवेश पर टैक्स छूट मिलता है। ऐसे में आप इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इनका इस्तेमाल टैक्स छूट के दावे में भी कर सकते हैं।

1. मंथली इनकम स्कीम – मंथली इनकम स्कीम एक बेहतर विकल्प हो सकता है।  मंथली इनकम स्कीम में आपको 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। ब्याज की रकम हर माह आपके बचत खाते में डाली जाती है। मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) की अवधि 6 साल के लिए होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खाते में कम से कम 1500 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये रख सकते हैं। इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा है। इसके लिए 9 लाख रुपये तक की लिमिट है।

2. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट – पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट नाम से भी एक योजना होती है, जिसकी मैच्योरिटी 5 साल के लिए होती है। इसे योजना में आन न्यूनतम 200 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते हैं।  इस योजना के लिए पहले 3 साल के लिए 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं, पांचवें साल में इसपर 7.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलती है। इस योजना पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

3. पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिकों स्कीम – पोस्ट ऑफिस में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी खास स्कीम उपलब्ध है। इसमें सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की सुविधा है जिसकी 5 साल की होती है। मौजूदा समय में इस योजना पर 8.7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसपर मिलने वाला ब्याज तिमाही दर तिमाही आधार पर अकांउट में क्रेडिट किया जाता है। इस पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट की सुविधा भी मिलती है। हालांकि  ब्याज राशि सालाना 10,000 रुपये से अधिक है तो इसपर स्त्रोत पर टैक्स कटौती यानी टीडीएस कट जाता है।

4. सेविंग्स अकाउंट – पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के अंतर्गत आपको 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम की सबसे खास बात है कि इसे आम 20 रुपये की नकद राशि से इस सेविंग अकाउंट को खोल सकते हैं। रिकरिंग डिपॉजिट करते हैं तो इस पर आपको हर 7.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।  रिकरिंग डिपॉजिट के तहत आप हर माह कम से कम 10 रुपये जमा कर सकते हैं, वहीं, इसके लिए अधिक निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल के लिए होती है, जिसपर आपको 7.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

5. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम – पोस्ट ऑफिस की एक और स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी है। नेशनल सेविंट सर्टिफिकेट बिल्कुल फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही होती है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) की तरह इस स्कीम पर भी ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इस स्कीम पर आपको 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जिसकी गणना सालाना आधार पर होती है।