Post Office : केवल 10 रुपए में खोलें ‘ये’ अकाउंट, बैंक से दोगुना मिल रहा है ब्याज

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बैंकों की तरह अब पोस्ट ऑफिस में भी फिक्स्ड डिपाजिट, सेविंग अकाउंट खोल सकते है। साथ ही पोस्ट में बैंकों से भी ज्यादा ब्याज दर दिए जाते है। ज्यादातर लोग बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का चयन करते हैं लेकिन, पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम बैंकों से भी ज्यादा मुनाफा देती है। यहां ब्याज दर ज्यादा मिलता है बैंक के तुलना में। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाते के दोगुना से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। इसमें केवल 10 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी पर 7.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में फिलहाल बचत खाते पर ब्याज पर 3.50 फीसदी है।यानी की पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में एसबीआई से दोगुना से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है। बता दें कि इसे आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में यह खोल सकते हैं। एक या एक से ज्यादा खाता भी खोल सकते हैं। इसे छोटे बच्चों के नाम पर, 10 साल या उससे अधिक उम्र, इसके अलावा दो लोग मिलकर संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं।

ऐसे हैं आरडी के फायदे –
– रेकरिंग डिपॉजिट निवेशक की सेविंग पर निर्भर करता है और हर महीने एक तय राशि का निवेश इसमें कर सकते हैं।
– आरडी में अकाउंट खोलते समय ही टाइम पररियड तय हो जाता है। टाइम पीरियड खत्म होने पर आपको ब्याज समेत पूरा भुगतान मिल जाता है।
– इसमें नियमित निवेश के साथ फिक्स डिपॉजिट के फायदे मिलते हैं।
– पोस्ट ऑफिस आरडी की अवधि पांच साल होगी।

ऐसे कर सकते हैं ट्रैक –
पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों के लिए मोबाइल बैंकिंग सर्विस शुरू है। इसके जरिए आप अपने रेकरिंग डिपॉजिट को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

Visit : punesamachar.com