पॉजिटीव खबर! 3 लाख लोगों की बिजली सप्लाई शुरू

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  कोल्हापुर व सांगली जिला सहित पश्चिम महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से विभीषिका का रूप धारण कर चुके बाढ़ में कट गए या संभावित खतरे को टालने के लिए बंद किए गए करीब 3 लाख 15 हजार ग्राहकों की बिजली सप्लाई मंगलवार से शुरू कर दी गई। महावितरण के इंजीनियर व कर्मचारियों ने बाढ़ में लगातार काम करके बिजली ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

17,189 ट्रांसफॉर्मर की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी
पश्चिम महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के कारण 44 उपकेंद्रों सहित कृषि व गैरकृषि ऐवे कुल 593 वायरों के जरिये 17,189 ट्रांसफॉर्मर की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। इसकी वजह से 5 लाख 70 हजार बिजली ग्राहकों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। इनमें 1 लाख 69 हजार कृषि पंपों के करीब 4 लाख शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बिजली ग्राहक शामिल थे। बाढ़ का पानी उतरने के बाद मुख्य रूप से फिलहाल पुणे, सातारा व सोलापुर जिले के बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों की बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई है। इनमें 76,280 कृषिपंपों सहित पुणे जिले की एक लाख 4 हजार, कोल्हापुर  1 लाख 25 हजार, सांगली-48,250, सातारा 22,920 और सोलापुर 13,660 सहित कुल 3 लाख 15 घरेलु, कॉमर्शियल, औद्योगिक व अन्य गैर कृषि बिजली ग्राहक शामिल है।