Porn Films Case | राज कुंद्रा के पास अश्लील वीडियो लेनदेन के लिए 5 व्हाट्सएप ग्रुप, पढ़े Chat

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – पोर्नोग्राफिक कंटेंट मामले (Porn Films Case ) में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा एक ऐसे व्हाट्सग्रुप का हिस्सा थे, जिसमें पोर्न फिल्म (Porn Film) से जुड़े पूरे बिजनेस पर चर्चा होती है। इस व्हाट्सग्रुप का नाम ‘H’ अकाउंट है, जिसमें राज कुंद्रा समेत कुल 5 लोग शामिल थे। ये सभी लोग भी पोर्नोग्राफिक कंटेंट (pornographic content) बनाने के इस बिजनेस में शामिल थे।

 

इस व्हाट्सएप ग्रूप के चैट अब सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे हैं। इस चैट में पैसों के लेनदेन का जिक्र किया गया है। यहां राज कुंद्रा और प्रदीप बख्शी (Pradeep Bakshi) के बीच बातचीत हो रही है। प्रदीप यूके के केनरिन प्रोडक्शन हाउस का मालिक और राज कुंद्रा का रिश्तेदार है। जो व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं, उसमें राज कुंद्रा इस बिजनेस की मार्केटिंग, सेल्स और मॉडल्स की पेमेंट से जुड़े मामलों पर बात कर रहे हैं। हर दिन की कमाई कितनी हुई, पोर्नोग्राफी (pornography) में काम करने वाली मॉडल को कितने पैसे देने है, किस तरह बिजनेस के रेव्यू को बढ़ाया जाए.. ये सब बातें सामने आई हैं।

बता दें, राज कुंद्रा का पूर्व पीए उमेश कामत (Umesh Kamat) केनरिन  प्रोडक्शन हाउस (Kenrin Production House) का भारत में रिप्रेजेंटेटिव था। जिसे अलग अलग तरह की पोर्न फिल्म बनाने का काम केनरिन प्रोडक्शन हाउस से मिलता था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस केस में अभी और भी कई नाम सामने आने हैं। पोर्न फिल्में बनाने के बाद मेल के जरिए उसे केनरिन प्रोडक्शन हाउस में भेज दिया जाता था। पैसे सीधे इन लोगों के अकॉउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते। केनरिन कंपनी के जरिए ही पोर्न फिल्मों को सोशल मीडिया ऐप Hotshot पर अपलोड किया जाता था।

इन चैट्स से पता चलता है कि ऐप पर लाइव शोज के जरिए 1.85 लाख रुपये और फिल्मों से रोजाना 4.53 लाख रुपये तक की रोजाना कमाई हो रही थी। उस समय तक अश्लील कंटेंट वाले ऐप हॉटशॉट्स के 20 लाख सब्सक्राइबर हो चुके थे।

पुलिस ने दावा किया है कि उनके पास राज के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। राज ने अपने एक रिश्तेदार के साथ एक कंपनी शुरू की थी। यह भी आरोप है कि कंपनी ने कई एजेंटों को अश्लील सामग्री के लिए अनुबंधित किया। अब इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। राज की व्हाट्सएप चैट पुलिस (Police) के हाथ में है।

 

व्हाट्सएप ग्रुप में राज कुंद्रा, मेघा विहान अकाउंट, प्रदीप बख्शी, रॉय डिजिटल मार्केटिंग अकाउंट और रॉय इवेंट कंटेंट हेड शामिल हैं। इस चैट में इस वीडियो से कमाई की रकम भी सामने आई है। कुल ऑर्डर 1433, कुल सिक्के 3 लाख 32 हजार 483, कुल सेल 4 लाख 40 हजार 363 और एमटीडीसी सेल 27 लाख 81 हजार 551 ऐसा हिसाब है।

 

 

Coronavirus | कोल्हापूर, सांगली ने बढ़ाई चिंता, संपूर्ण Lockdown का केंद्रीय टीम ने दी सलाह

Maharashtra Weather Update | अगले चार दिन कोल्हापुर, सातारा, पुणे में भारी बारिश की मौसम विभाग ने दी चेतावनी