Pooja Chavan Suicide Case | पूजा चव्हाण मामले में पूर्व मंत्री राठौड़ को क्लीनचीट? पूजा के माता-पिता ने बयान दर्ज कराया, मंत्री  पद की हलचल शुरू? 

 

पुणे, 16 जुलाई : राज्य में काफी चर्चा में रहे पूजा चव्हाण आत्महत्या (Pooja Chavan Suicide Case ) मामले में पुणे पुलिस (Pune Police) के सामने उसके माता-पिता  ने अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि हमारा किसी पर भी आरोप नहीं है।  उसकी मौत के बाद इस मामले को राजनीतिक रंग दिया गया।  उसके बाद जो कुछ हुआ वह केवल पॉलिटिकल ड्रामा (Political drama) था।  उन्होंने यह बयान वानवडी पुलिस स्टेशन (Wanwadi Police Station) में दर्ज कराया है।  यह जानकारी सूत्रों से मिली है।

पूजा चव्हाण की आत्महत्या (Pooja Chavan Suicide Case) का केस वानवडी पुलिस स्टेशन (Wanwadi Police Station) में दर्ज है। आत्महत्या मामले में शिवसेना (Shiv Sena) के वनमंत्री संजय राठौड़ (Forest Minister Sanjay Rathore) को अपना इस्तीफा देना पड़ा था. मंत्री पर उनकी वजह से आत्महत्या करने का आरोप लगा है।
मूल रूप से यवतमाल की रहने वाली पूजा चव्हाण (उम्र 22 ) ने 7 फरवरी को पुणे को मोहम्मदवाडी में एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।  इस घटना के बाद इस आत्महत्या ने अलग ही रंग ले लिया था।  इस मामले में संजय राठौड़ का नाम सामने आया था।  इसके बाद विरोधी दलों दवारा राज्य भर में इसके खिलाफ आवाज उठाई गई।  इसकी वजह से राठौड़ को अपना इस्तीफा देना पड़ा था।
पूजा चव्हाण की आत्महत्या के  कई दिनों बाद वानवडी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया गया था।  कुछ दिनों पहले इस मामले में वानवडी पुलिस ने उसके माता-पिता का बयान दर्ज किया है।  वानवडी पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है।  उसकी मां ने पूजा की आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं माना है।  इस बीच महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के फिर से विस्तार की चर्चा शुरू हो गई है।  ऐसे में इस बयान का काफी महत्व है।  पूर्व मंत्री संजय राठौड़ को फिर से मंत्री पद पर बहाल किये जाने की जोरदार राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है।