रातभर हुई बारिश से भी नहीं धुला दिल्ली का प्रदूषण

 

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| :  दिल्ली एनसीआर में गुरुवार शाम से लेकर रातभर हुई बारिश के बाद भी प्रदूषण में कमी नहीं आई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता का एक्यूआई 407 के साथ ‘गंभीर’ ही रहा।

सफर के मानकों के अनुसार, 401-500 बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

ज्यादातर भारी बारिश से प्रदूषण के कम होने की संभावना रहती है, लेकिन शुक्रवार की सुबह एक्यूआई का स्तर 400 के आसपास बना रहा।