जज के तबादला से राजनीति शुरू, प्रियंका गांधी बोली- ‘न्याय का मुंह बंद करना चाहती है सरकार’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन कानून पर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार हिंसा हो रही है। जिसमें मरने वालों की संख्या 34 तक पहुंच गयी है। जिस पर कल दिल्ली हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को फटकार लगाने वाले जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला दिल्ली हाईकोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में कर दिया गया है।

 

इस फैसले के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जज के तबादले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए हैरानी जताई है। प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट कर कहा कि आधी रात में जस्टिस मुरलीधर का तबादले से हैरानी हुई। सरकार न्याय का मुंह बंद करना चाहती है।  जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कानून मंत्रालय की तरफ से जारी गजट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस मुरलीधर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर जज पद संभालने का निर्देश दिया है।