आचार संहिता के भय से विशेष सभाओं का धूमधड़ाका

पुणे : समाचार ऑनलाईन – विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के ‘भय’ से पिंपरी चिंचवड़ मनपा के सत्तादल भाजपा द्वारा स्थायी समिति की विशेष सभाओं का धूमधड़ाका शुरू है। शनिवार को एक विशेष सभा में जलशुद्धिकरण केंद्र के लिए 122 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी देने के बाद सोमवार को एक और विशेष सभा बुलाई गई। इसमें सड़क विकास की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 37 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च को मंजूरी दी गई। इस विशेष सभा की अध्यक्षता स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी ने की।

इस सभा में मनपा के प्रभाग क्रमांक 11 में मंजूर डीपी (डेवलपमेंट प्लान) के तहत कब्जे में आई सड़क विकास के लिए 22 करोड़ दो लाख रूपए खर्च को मान्यता दी गई। प्रभाग क्रमांक 19 में मुख्य व अंतर्गत सड़कों के हॉटमिक्स पद्धती से डामरीकरण के लिए 29 लाख 43 हजार रुपए, खडीकरण व डामरीकरण के लिए 29 लाख 43 हजार रूपए, जाधववाडी, कुदलवाडी के संप व पंप हाउस में स्थापत्य विषयक कामों के लिए 26 लाख 69 हजार रुपये, प्रभाग क्रमांक 19 के पिंपरी बी ब्लॉक, लिंक रोड, भाटनगर व अन्य परिसर के डामरी सड़कों की दुरुस्ती के लिए 29 लाख 43 हजार रूपये, उद्योगनगर व अन्य परिसर की मुख्य व अंतर्गत सड़कों के हॉटमिक्स पध्दती से डामरीकरण के लिए 29 लाख 39 हजार रूपये ख़र्च को मंजूरी दी गई।

इसके साथ ही प्रभाग क्रमांक 15 के सेक्टर नँबर 28 व आकुर्डी गांवठाण की सड़कों के डामरीकरण के लिए 29 लाख 44 हजार रूपये, डामरी सड़कों की दुरुस्ती के लिए 29 लाख 43 हजार रूपये, प्रभाग क्रमांक 19 सुदर्शननगर व अन्य परिसर की मुख्य सड़कों के हॉटमिक्स पध्दती से डामरीकरण के लिए 29 लाख 39 हजार रूपये, डामरी सड़कों की दुरुस्ती के लिए 29 लाख 44 हजार रूपये, इसी प्रभाग में सड़कों की दुरुस्ती हॉटमिक्स पध्दती से करने के लिए 29 लाख 39 रूपये, प्रभाग क्रमांक 6 में पुणे- नासिक रोड पर स्थापत्य विषयक कामों के लिए 32 लाख 97 रूपये, प्रभाग क्रमांक 10 शाहुनगर परिसर की मुख्य व अंतर्गत सड़कों के हॉटमिक्स पध्दती से डामरीकरण के लिए 28 लाख 64 हजार रूपये, प्रभाग क्रमांक 10 में मुख्य व अंतर्गत सड़कों के हॉटमिक्स पध्दती से डामरीकरण के लिए 33 लाख 86 हजार रूपये, प्रभाग क्रमांक 15 में से.क्र.25 व 26 में सड़कों के डामरीकरण के लिए 29 लाख सात हजार रुपए, प्रभाग क्रमांक 13 तलवडे गावठाण, संत तुकाराम नगर परिसर की सड़कों के खडीमुरुमीकरण व डामरीकरण के लिए 34 लाख 25 हजार रूपये, पेविंग ब्लॉक लगवाने के लिए 28 लाख 81 हजार रूपये खर्च को मंजूरी दी गई।