वैक्सीकरण के लिए पोलिंग बूथ जैसी रचना 

नई दिल्ली, 26 नवंबर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रादुर्भाव को रोकने के लिए राज्यों दवारा कई उपाय किये जा रहे है।  इसकी जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में वैक्सीकरण मुहिम पर चर्चा हुई।  इस दौरान कोरोना वैक्सीन समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने के लिए मतदान केंद्र की तर्ज पर सार्वजनिक केंद्र  की स्थापना की जाएगी।

इस बैठक में कोरोना वैक्सीन आखिर कब उपलब्ध होगी इस पर कुछ ठोस नहीं कहा गया।  वैक्सीकरण मुहीम के संदर्भ में नीति आयोग के सदस्य और कोरोना प्रतिबंध वैक्सीन कृति दल के प्रमुख डॉ. वी के पॉल ने एक प्रजेंटेशन दिया।

चुनाव के वक़्त जिस तरह से मतदान केंद्रों की स्थापना की जाती है उसी तरह से हर जगह पर वैक्सीकरण केंद्र स्थापित की जाएगी और इस केंद्र के जरिये वैक्सीकरण की मुहीम चलाई जाएगी।

ऐसे पहुंचेगा वैक्सीन

* पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी
* स्वास्थ्य कर्मचारियों और सीनियर सिटीज़न को पहले वैक्सीन दी जाएगी
* वैक्सीकरण केंद्र की गट स्तरीय रचना
* सरकारी और प्राइवेट मेडिकल प्रोफेशनल्स पर वैक्सीकरण मुहीम की जिम्मेदारी
* मुहिम से संबंधित लोगों  को ट्रेनिंग दी जाएगी
* जनसहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा
कोरोना की मौजूदा स्थिति 
दिल्ली : हर दिन 111 संक्रमितों की मौत
महाराष्ट्र : हर दिन 90 मरीजों की मौत