रेडजोन मसले पर नीतिपूर्ण फैसला जल्द: रक्षा मंत्री का आश्वासन

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – गत कई सालों से लंबित रहे रेडजोन, जिससे पिंपरी चिंचवड शहर व मावल तालुकावासी त्रस्त हैं, के मसले पर जल्द ही नीतिपूर्ण फैसला करने का भरोसा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिलाया है। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे ने एक विज्ञप्ति के जरिये इसकी जानकारी दी है। रक्षा विभाग से जुड़े लंबित मसलों को लेकर सांसद बारणे औऱ भाजपा सांसद गिरीश बापट ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चर्चा की। इसमें उन्होंने रेडजोन मसले पर नीतिपूर्ण फैसले के लिए रक्षा विभाग के अधिकारियों की जल्द एक बैठक बुलाने का आश्वासन सांसदों को दिया।
सांसद बारणे ने कहा कि, पिंपरी चिंचवड शहर व आसपास के परिसरों में विविध जगहों पर रक्षा विभाग ने रेडजोन क्षेत्र निर्धारित किया है। 2013 में देहूरोड आयुध निर्माणी कारखाने की रेडजोन की सीमा दो हजार यार्ड तक, जो पहले 600 यार्ड थी, बढ़ाये जाने से हजारों की तादात में लोगों के घर प्रभावित हो रहे हैं। इसमें खुद रक्षा विभाग, पिंपरी चिंचवड मनपा समेत अन्य सरकारी मिल्कियतों का भी समावेश है। नए रेडजोन की सीमा में करीबन पांच लाख लोगों का वास्तव्य है। इन तमाम घरों व मिल्कियतो पर लगातार खतरे की तलवार लटक रही है।
इसी प्रकार से मावल तालुका में मिसाइल परियोजना से प्रभावित किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है। यह मसला भी सालों से लंबित है। इन दोनों मसलों को हल करने को लेकर लगातार कोशिश जारी है, मगर अब तक कोई हल नहीं निकल सका है। इस विषय पर हुई चर्चा के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, इन मसलों पर नीतिपूर्ण फैसला लेने के लिहाज से संबंधित अधिकारियों की जल्द एक बैठक बुलाई जाएगी। रेडजोन के मुद्दे पर निर्णायक भूमिका लेना जरूरी है क्योंकि यह मसला केवल पिंपरी चिंचवड तक सीमित नहीं है बल्कि देश मे कई जगहों पर यह गहराया हुआ है।