‘पोलीसनामा’ बना महाराष्ट्र का न.1 वेब पोर्टल

पुणे : समाचार ऑनलाइन – अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य भर के तमाम महत्वपूर्ण खबरें देने वाले ‘पोलीसनामा’ (www.policenama.com) वेब पोर्टल अब महाराष्ट्र का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल बन चूका है। www.similarweb.com इस वेबसाइट के माध्यम से बस एक क्लिक पर आप विश्व भर के वेब पोर्टल की रैंकिंग जान सकते है। जिसमें आपको पता चलेगा कि कोई भी वेब पोर्टल का साइट व्यू क्या है। साथ ही उसकी रैंकिंग क्या है। यह तमाम तरह की चीज़ों के बारे में आप जानकारी जुटा सकते है। ‘पोलिसनामा’ वेबसाइट विश्व भर में 91,043 क्रमांक पर है। वहीं भारत की बात करें तो भारत में ‘पोलिसनामा’ 4,731 क्रमांक पर है।

आपको बता दें कि ‘पोलिसनामा’ ऑनलाइन वेब पोर्टल (www.policenama.com) के हर दिन पाठकों की संख्या लगभग 12 से 14 लाख तक पहुंच चूका है। डेली हंट, न्यूज़ डॉग और जिओ एक्सप्रेस इन सभी बड़े न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी पोलिसनामा उपलब्ध है। जिसकी पाठकों की संख्या अलग-अलग है।

अगर आपको ‘पोलीसनामा’ ऑनलाइन की रैंकिंग जाननी है तो आप www.similarweb.com इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। हालांकि किसी भी वेबसाइट पर न्युज पोर्टल की राज्य रैंकिंग नहीं दिखती, लेकिन आप www.similarweb.com साइट पर जाकर ‘पोलिसनामा’ के विश्व व देश के रैंकिंग देख सकते है। जिसके बाद आप इस रैंकिंग की तुलना राज्य रैंकिंग से कर सकते है। महाराष्ट्र में ‘पोलिसनामा’ को पहले नंबर पर बनाने का श्रेय आप सभी पाठकों को जाता है। ‘पोलिसनामा’ के संपादक समेत ‘पोलिसनामा’ के 85 मेम्बर्स की टीम आप सभी तक खबरें पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।

‘पोलीसनामा’ केवल मराठी ही नहीं बल्कि हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी खबरें देने का काम करती है। हम हिंदी भाषा में न्यूज़ देने के लिए ‘पुणे समाचार’ (punesamachar.com) यह वेब पोर्टल पर काम करते है। वहीं बात करें अंग्रेजी की तो NP News 24(www.npnews24.com) इस वेब पोर्टल पर हम अंग्रेजी पाठकों के लिए अंग्रेजी भाषा में न्यूज़ उपलब्ध कराते है। इसके साथ ही ‘सत्य को उजागर’ करने वाला ‘बहुजननामा’ (www.bhujannama.com) यह साइट भी हमारा बहुत कम दिन के अंदर लोकप्रिय हो रहा है। आप हमारे साइट पर जाकर खबरें पढ़कर खुद को अपडेट रख सकते है।

राजनीतिक, अपराध जगत, मनोरंजन, आरोग्य, खेल, ऐसे कई महत्वपूर्ण और ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए केवल और केवल ‘पुणे समाचार’ (punesamachar.com), ‘पोलीसनामा’ (www.policenama.com), ‘NP News 24’ (www.npnews24.com) और ‘बहुजनामा’ (www.bhujannama.com) को आज से ही हमारे फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर लाइक और फॉलो करें। महाराष्ट्र में पोलीसनामा को नंबर 1 तक पहुंचाने के लिए आप सभी पाठकों का धन्यवाद।

‘पोलीसनामा’ ऑनलाईन महाराष्ट्रात १ नंबर
Policenama.com now gets about 12 lakhs daily visitors