50 हजार की घूस लेते धराया पुकिसकर्मी

पिंपरी। आपराधिक मामले में गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए मदद और चार्जशीट जल्दी दायर करने के लिए 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए एक पुकिसकर्मी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया है। सोमवार की दोपहर पिंपरी चिंचवड़ के वाकड़ पुलिस थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। सचिन कुबेर जाधव (37) ऐसे पकड़े गए पुकिसकर्मी का नाम है। उसके खिलाफ वाकड़ पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंध कानून की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसीबी द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, सचिन जाधव पुलिस नाइक पद पर वाकड़ पुलिस थाने में तैनात है। वाकड़ थाने में शिकायतकर्ता और उसके परिवार के खिलाफ धारा 498 के तहत मामला दर्ज है। इस मामले में उन्हें गिरफ्तारी पूर्व जमानत मंजूर हुई है। इसकी प्रक्रिया पूरी करने और मामले की चार्जशीट जल्दी दाखिल करने के लिए सचिन ने उनसे दो लाख रुपए की घूस मांगी। बाद में बात एक लाख रुपए पर तय हुई। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और सचिन को घूस की पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपए स्वीकारते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।