10 हजार की घूस लेते धराया पुलिसकर्मी

पिंपरी। संवाददाता – दर्ज मामले में कार्रवाई न करने के लिए 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाने में तैनात एक कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे ने रंगेहाथ पकड़ लिया है। बीती रात की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मी का नाम भरत सोनू बांगर (38) है। जोकि भोसरी एमआईडीसी थाने में तैनात है।
एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक, उसके पास शिकायत देनेवाले एक 55 वर्षीय शिकायतकर्ता ने एमआईडीसी भोसरी की एक कंपनी में पतरे बदलने का काम हासिल किया था। इस काम के दौरान उसका एक मजदूर ऊपर से गिरकर घायल हो गया। इस हादसे को लेकर शिकायतकर्ता के खिलाफ भोसरी एमआईडीसी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इस मामले में कार्रवाई न करने के लिए पुलिस नाइक बांगर ने शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपए घूस की मांग की। बाद में बात 20 हजार रुपए पर तय हुई जिसकी पहली किश्त के तौर पर 10 हजार रुपए देना तय किया गया। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर बांगर को रिश्वत के पैसों के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।