पिंपरी। संवाददाता : ट्रांसफार्मर चुराने वाले एक शातिर गैंग पर पिंपरी चिंचवड़ की वाकड़ पुलिस ने शिकंजा कसने में सफलता प्राप्त की है। इस गैंग के तीन सदस्यों से पुलिस ने तीन लाख 60 हजार रूपए का माल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुनील रघुनाथ कदम (48), जबिर अब्दुल शेख (32), हनुमंत सूर्यकांत माने (43) है। गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड़ के वाकड और पिंपले सौदागर परिसर में ट्रांसफार्मर चुराने की घटना सामने आयी है। इसकी जांच में जुटी वाकड पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। इसके साथ ही रिकॉर्ड के बदमाशों पर नजर रखे हुए थे।
वाकड पुलिस के कर्मचारियों को मुखबिर द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ट्रांसफार्मर चुराने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि चोरी करने के लिए सरकारी ड्रेस पहनकर जाते थे और ट्रांसफार्मर चुराते और उसे बेच देते थे। इस कार्रवाई को वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजकुमार राजमाने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सिद्धनाथ बाबर, बापूसाहेब धुमाल बिभीषन कण्हेरकर, नितीन धोरजे, जावेद पठाण, विक्रम जगदाले, प्रमोद भांडवलकर, रमेश गायकवाड, विजय गंभीरे, दीपक भोसले, श्याम बाबा, विक्रम कुदले, प्रमोद कदम, नितीन गेंगजे, सचिन नरुटे, तात्या शिंदे, सुरेश भोसले, सुरज सुतार, प्रशांत गिलबिले की टीम ने अंजाम दिया।
————-
You might also like
Comments are closed.