‘आप’ नेता संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : आम आदमी पार्टी  के नेता संजय सिंह  को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए लिखा, ‘इस नंबर से मेरे सहयोगी को फोन किया गया और मुझे मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी गई।’ उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को हिंदू युवा वाहिनी का सदस्य बताया है। पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

ट्विटर पर उन्होंने पुलिस शिकायत की प्रति साझा करते हुए कहा कि इस तरह की धमकियों से वह डरने वाले नहीं हैं। ऐसी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं। इन बंदर घुड़कियों से डरने वाला नहीं। जला दो, या मार दो, जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाता रहूंगा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार की शाम करीब सात बजे राज्यसभा के सदस्य सिंह ने नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दी कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए दंड) के तहत असंज्ञेय रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा, ” आम आदमी पार्टी हमेशा गरीबों के हक के लिए आवाज उठाती है और  हमेशा उठाएगी। ऐसी धमकियों से उनका कोई नुकसान नहीं होने वाला। इसे कायरतापूर्ण हरकत करार देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे ओछे कृत्य से हम पर कोई फर्क नहीं पडऩे वाला। आम आदमी पार्टी गरीबों-मजलूमों के हक में हमेशा आवाज उठाती है और आगे भी मजबूती से उठाती रहेगी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।