कार्रवाई के लिए गई पुलिस टीम को शराब बिक्रेता ने धमकाया

पिंपरी। अवैध रूप से हाथभट्टी शराब बेचने वाले एक शराब विक्रेता द्वारा कार्रवाई के लिए गई पुलिस टीम को धमकाये जाने का मामला पिंपरी चिंचवड़ में सामने आया है। यही नहीं वह हाथ उठाकर पुलिस की ओर दौड़ गया। पुलिस ने इस मामले में शातिर अपराधी रहे एक शराब बिक्रेता को गिरफ्तार किया है। यह घटना रविवार रात को पिंपरी के निराधारनगर झोपड़पट्टी में हुई।
विष्णू सुभाष सुल (32, नढेनगर, कालेवाडी, पुणे) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। उसके खिलाफ पुलिस अंमलदार विष्णू गौतम भारती ने पिंपरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी सुल के खिलाफ इससे पूर्व अवैध रूप से शराब बिक्री के चिखली, निगडी पुलिस थानों में दो- दो, चिंचवड औऱ पिंपरी पुलिस थानों में एक- एक कुल छह आपराधिक मामले दर्ज रहने की जानकारी भी सामने आई है।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात को पिंपरी पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स पिंपरी के निराधारनगर झोपड़पट्टी में भगवान शिव के मंदिर के पास अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पिंपरी पुलिस की टीम ने वहां जाकर देखा तो आरोपी सुल एक गांव की डिस्टलरी से अवैध रूप से शराब बेच रहा था। पुलिस ने सुल को दबोच लिया और उसके पास से 2500 रुपये मूल्य की 35 लीटर शराब जब्त की। इससे गुस्साए सुल ने धमकाते हुए कहा कि, “मैं अकेले ही शराब बेच रहा हूँ क्या, आपको मेरे साथ क्या करना है?”उसने पुलिस को धमकी दी कि अगर उसने मुझे रिहा नहीं किया, तो अंजाम अच्छे न होंगे। उसने पुलिस को मारने के लिए दौड़ते हुए पुलिस के काम में बाधा डाली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।  पिंपरी पुलिस जांच कर रही है।