Police Suspended | आरोपी की मदद करना पड़ा महंगा, पुलिसकर्मी निलंबित; जाने मामला 

पिंपरी (Pimpri News), 13 अगस्त : Police Suspended | पिंपरी-चिंचवड़ क्राइम ब्रांच (Pimpri-Chinchwad Crime Branch) यूनिट चार में कार्यरत एक पुलिस ने गोपनीयता को भंग कर एक आरोपी की मदद कर महाराष्ट्र सिविल सर्विस एक्ट (Maharashtra Civil Service Act) का उल्लंघन किया है. इस    मामले में कर्मचारी को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।  गुरुवार को एक आदेशानुसार पुलिस कर्मचारी को निलंबित (Police Suspended) कर दिया गया।  निलंबित पुलिस कर्मचारी का नाम पुलिस नाइक लक्ष्मण नवाजी आढारी (Police Naik Laxman Nawazi Adhari) है।

 

लक्ष्मण नवाजी आढारी पिंपरी चिंचवड़ क्राइम ब्रांच यूनिट चार (Pimpri Chinchwad Crime Branch Unit Four) में कार्यरत है।  ड्यूटी पर होते हुए उसने चाकण पुलिस स्टेशन (Chakan Police Station) में दर्ज गंभीर मामले के आरोपी अक्षय गोविंदा पाटिल (Govinda Patil) को सीडीआर रिपोर्ट निकालकर दी । आरोपी शातिर और वांटेड अपराधी है।  आरोपी दवारा  सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कर्मियों को धमकाने की बात सामने आई है।

लक्ष्मण नवाजी आढारी (Laxman Nawaz Adhari) ने महाराष्ट्र नागरी सेवा कानून (Maharashtra Civil Service Act) का उल्लंघन किया है।  इससे पुलिस विभाग (Police Department) की छवि धूमिल हुई है।  इसलिए उसे सेवा से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन की अवधि में वह प्राइवेट नौकरी या बिज़नेस नहीं कर सकता है।  साथ ही मुख्यालय नहीं छोड़ सकता है।  मुख्यालय छोड़ना हो तो सहायक पुलिस आयुक्त, प्रशासन से पहले परमिशन लेना आवश्यक है।

निलंबन की अवधि में हर दिन रिज़र्व पुलिस इंस्पेक्टर पुलिस मुख्यालय में हाज़री लगाना होगा।

 

Pune Crime | शरद पवार के नाम पर और एक धमकीभरा फ़ोन ; 5 करोड़ दो नहीं तो…… !

Pune Crime | पत्नी के मार से डरकर भाग रहा था पति, लोगों ने चोर समझकर कर दी धुलाई!