झूठे आरोप लगाने के मामले में रेणू शर्मा पर पुलिस तत्काल करें कार्रवाई, चित्रा वाघ ने की मांग

मुंबई : ऑनलइन टीम – रेप का आरोप लगाने वाली रेणु शर्मा ने अब धनंजय मुंडे के खिलाफ बलात्कार की शिकायत वापस ले ली है। जिससे एक बार फिर चर्चा तेज हो गयी है। इस बीच भाजपा नेता चित्रा वाघ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस रेणु शर्मा पर झूठे आरोप लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे।

चित्रा वाघ ने कहा कि रेणु शर्मा ने धनंजय मुंडे पर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन, अब चौंकाने वाली जानकारी है कि उन्होंने इसे वापस ले लिया है। यह हमारे लिए उतना ही चौंकाने वाला था जब धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाया गया था। आज जिस तरह से शिकायत वापस ले ली गई। ये भी बहुत ही चौंकाने वाला है। बाघ ने कहा पहले दिन से भाजपा की भूमिका स्पष्ट थी। हमारे लिए यह मामला धनंजय मुंडे और रेणु शर्मा तक सीमित नहीं था। यह हमारी भूमिका थी कि महाराष्ट्र में गलत उदाहरण न दें और इसलिए हमने उनके इस्तीफे की मांग की।

चित्रा ने आगे कहा कि जिस तरह से  रेणु शर्मा ने आरोप वापस ले लिया, उसके खिलाफ आईपीसी 192 के तहत कार्रवाई की आवश्यकता है। झूठे आरोप लगाना गलत है। किसी राजनीतिक कार्यकर्ता या आम आदमी को तबाह होने में देर नहीं लगती। इस तरह के झूठे अपराध यह समाज के हित में नहीं है। हम पुलिस से रेणु शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 192 के तहत झूठे आरोप लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह कर रहे हैं।