पुणे के  मांगड़ेवाड़ी के होटल साईं गार्डन पर पुलिस की रेड, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए जारी था ‘डांगडींग’, 41 शराबियों पर कार्रवाई 

 

पुणे, 7 जून : पुणे शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ने पर लॉकडाउन लगाया गया था।  लेकिन कोरोना नियमों का उल्लंघन कर चल रहे शराब पार्टी पर पुणे पुलिस ने छापा मारकर 41 शराबियों को झटका दिया है।  पुलिस ने पुणे के मांगड़ेवाड़ी के होटल साईं गार्डन में छापा मारकर 41 शराबियों पर कार्रवाई कर 7 लाख 5 हज़ार रुपए का माल जब्त किया है।  यह कार्रवाई की रात 8 बजे की गई।

भारती विद्यापीठ पुलिस की कार्रवाई 
शहर में सख्त कर्फ्यू लगा होने के बावजूद साईं गार्डन में शराब पार्टी होने की जानकारी पुलिस को मिली थी।  मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने होटल में छापा मारा। इस दौरान 30 से 40 व्यक्ति शराब पीने के साथ खाना खा रहे थे।  पुलिस ने होटल के मालिक महेश लोनारे व् गणेश घाटे के साथ 39 शराबियों को कस्टडी में लिया है।  साथ ही 5740 रुपए की शराब व कैश, 25 बाइक, एक रिक्शा, एक कार सहित कुल 7 लाख 5 हज़ार रीपे का माल जब्त किया है।

पार्क की गई गाड़ियों से फर्दाफाश हुआ 
भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के अमलदार विजय दुधाने व शिंदे कात्रज परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे।  मांगड़ेवाड़ी फाटा स्थित साईं गार्डन होटल के सामने पार्किंग में बड़ी संख्या में बाइक पार्क की हुई नज़र आई।  उन्हें संदेह हुआ।  अंदर जाकर देखा तो कुछ लोग शराब पी रहे थे।

सीनियर्स को तत्काल जानकारी दी 
पुलिस अमलदार ने घटना की जानकारी तत्काल सीनियर्स को दी।  इसके बाद सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ कलसकर तुरंत सहायक पुलिस इंस्पेक्टर घावटे के साथ बही संख्या में पुलिस के जवान के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने छापा मारकर 41 लोगों को अपने कब्जे में ले लिया।  इस मामले में विजय दुधाने ने सरकार की तरफ से शिकायत दर्ज कराई है।  इसके आधार पर पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

यह कार्रवाई डीसीपी सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त सुषमा चव्हाण, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ कलसकर, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम ) प्रकाश पासलकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर घावटे, पवार, पुलिस अमलदार श्रीधर पाटिल, परशुराम पिसे, राजू वेगरे, जगदीश खेड़कर, शिवदत्त गायकवाड़ व प्रणव संपकाल की टीम ने की।